Sunday, November 1, 2009

विश्‍वविख्‍यात सोनपुर मेला आरंभ

सोनपुर (सारण), बिहार । बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने रविवार (01 नवंबर) को विश्‍वविख्‍यात सोनपुर मेले का उदघाटन किया। समारोह की अध्यक्षता मेला प्राधिकार के अध्यक्ष सह राजस्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने की।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मेले में पंजाब व हरियाणा से पशुओं को लाने के लिए हमारे अधिकारी वहां कैम्प लगाये हैं। सोनपुर मेले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए राज्‍य सरकार हर संभव प्रयास करेगी। मेला प्राधिकार के अध्यक्ष सह राजस्व मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि मेला प्राधिकार को अधिकार संपन्न बनाया जाएगा। सोनपुर घाट के विकास के लिए चार करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर और राशि दी जाएगी।
इस मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री अश्रि्वनी कुमार चौबे, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री रामनाथ ठाकुर, लघु संसाधन मंत्री दिनेश प्रसाद, सांसद रामसुंदर दास, विधायक जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विनय कुमार सिंह, विधायक छोटेलाल राय, आयुक्त एस. शिव कुमार, जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. केके सिंह, अपर समाहर्ता मदनजी पांडेय, स्थापना उप समाहर्ता वीरेन्द्र कुमार मिश्र, जनसंपर्क उप निदेशक मुस्ताक अहमद नूरी, डीपीआरओ रवीन्द्र कुमार दिवाकर सहित अन्य मंत्री, विधायक, विधान पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक प्रियदर्शी ने किया।

1 comment:

  1. I read and heard a lot about her. But she never impressed me. I don't think she is deserving all that gossip that I heard about her. I m from Gopalganj and people update me about here time to time. My name is Suresh Prasad and contact no. is 9899771058.

    ReplyDelete