Sunday, November 1, 2009

गंगू बाई के हंसगुल्लों से लोटपोट हुए सभी

पटना माइक थामे लाल काले परिधान में 'लल्ली' जैसे ही मंच पर आयी, मानो सभी समझ गये कि अब वे लोटपोट होने वाले हैं। तालियों की गड़गड़ाहट और 'लल्ली' का खिलखिलाता चेहरा। उसने हलो पटना तो कहा लेकिन जब पटनावासियों से 'कैसे हैं' पूछने को कहा गया तो उसने खुद ही जवाब दे डाला- ठीक हूं अच्छी हूं! उसकी इस मासूमियत पर सभी हंस पड़े। अपनी इस नन्ही-सी हरकत से उसने जता दिया कि बड़ी-बड़ी बातें करने वाली गंगू बाई आज भी उतनी ही नादान है जितना कोई अन्य बच्चा।

मंच पर उसका आना था कि शुरू हो गये एक के बाद एक हंसगुल्ले। एक तो मनमोहक व्यक्तित्व, इस पर उसकी प्यारी-प्यारी बातें। सबसे पहले 'लल्ली' उर्फ सलोनी ने टारगेट किया अपने ही अभिभावकों को। पापा को कामचोर बताते हुए उसने कहा कि मम्मी का काम चुरा-चुरा के वे करते रहते हैं। अभी लोगों की हंसी रुकी भी नहीं थी कि उसने बताया कि किस तरह उनका 'लांग ड्राइव' बहुत लम्बा हो गया था। वजह थी ब्रेक फेल! सबसे खास बात थी बार-बार वह बड़े अनोखे अंदाज में ताली बजाने को कह रही थी। 'जोर से बजाओ ताली' कहने के क्रम में वह झुक भी रही थी। यह अदा भी अलग थी। भारतीय नृत्य कला मंदिर के मुक्ताकाश मंच का नजारा शनिवार की देर शाम वाकई अलग था। मौके पर सलोनी ने कविताएं भी सुनायीं। सलोनी ने गंगू बाई को बुलाने की बात की और इस इंतजार में उसने केवल लल्ली का रूप धरा, बल्कि दर्शकों को कई गेस करने को भी कहा। अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, सोनिया गांधी, लता मंगेशकर जैसी हस्तियों की मिमिकरी कर उसने सभी से व्यक्तित्व को पहचानने की बात की। आन मासूमी द्वारा आयोजित 'सा रे गा मा पटना 2009' के तहत मशहूर गायक राजा हसन भी यहां मौजूद थे। आसमानी कुर्ते सफेद पाजामे में जलवे बिखेरते हुए राजा ने शुरुआत की 'टूटा टूटा एक परिंदा ऐसे टूटा कि फिर जुड़ ना पाया.. अल्लाह के बंदे हंस दे..' से। सभी इनके साथ गुनगुनाते हुए झूम रहे थे। ठीक बाद बारी आयी 'पिया रे पिया रे..' की। दूसरी बार पटना आये राजा अपना जादू आज भी चलाये जा रहे थे। इस क्रम में तेरे नाम से जी लूं.. पिया हाजी अली.. जय हो.. जैसे गीत उन्होंने गाये। इतना ही नहीं, मौके पर एकता वर्मा जैसे कलाकारों ने नृत्य भी किया। पूर्व विधायक श्याम रजक ने भी मौजूदगी दर्ज की। लखी राय की आवाज ने भी तब मोहा जब उन्होंने 'तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अनजाना..' गाया। राजा हसन ने आज अपना जादू चलाया तो गंगू बाई भी आगे रहीं। विशेष तौर पर बच्चों की भीड़ आज खूब रही। इससे पूर्व आज सलोनी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भी मुलाकात की। राजद सुप्रीमो ने केवल 'गंगू बाई' को उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं, बल्कि छठ का प्रसाद भी खिलाया। खूब प्यार आशीर्वाद लेकर गंगू बाई वहां से आयीं।
Dainik Jagran, Patna

No comments:

Post a Comment